यूजीसी की गाइडलाइन छात्र विरोधी…सितंबर में विश्वविद्यालय की परीक्षा का विरोध करेगी एनएसयूआई
अम्बिकापुर- यूजीसी की गाइडलाइन को छात्र विरोधी निर्णय करार देते हुए एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा की कोरोना महामारी के दौर में यूजीसी के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर विश्वविद्यालय की परीक्षा सितंबर माह में करवाने कहा गया जिसका एनएसयूआई विरोध करती है इस महामारी के दौर में हर दिन हजारो की संख्या में मरीज मिल रहे है कोई भी छेत्र इस बीमारी से बचा नही है जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा है कि यूजीसी का दिशा निर्देश गलत है इस वायरस में मामले लगातार बढ़ रहे ऐसे में सितंबर माह में परीक्षा कैसे हो सकती है अगर इस वायरस से कोई छात्र संक्रमित होगा तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ।हिमांशु जायसवाल ने ईमेल के माध्यम से यूजीसी से मांग किया की विश्वविद्यालयो को अपने स्तर से परीक्षा करवाने की छूट मिलनी चाहिए एवं अंतिम वर्ष एवं प्राइवेट छात्रों को भी मास प्रमोशन देने की माग किया एवं कहतरो के हित मे देखते हुए दिशा निर्देश को संसोधन करे।