अम्बिकापुर में कोरोना से मृत बुजुर्ग की पुत्री एवं उसके 8 माह के पुत्र सहित तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है शनिवार
देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मृत हुए बुजुर्ग की बेटी व बेटी का 8 माह का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
ज्ञात हो कि 74 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद इमामुद्दीन शादी समारोह में शामिल होने अपने दामाद के साथ लैलूंगा गए थे वहां से लौटने के बाद दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे । आज दिन में उनके परिवार के 10 सदस्य की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसी दौरान शनिवार देर शाम को बुजुर्ग की 34 वर्षीय पुत्री व उसका 8 माह का पुत्र कोरोना संक्रमि पाए गए इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है । इन सभी को इलाज के लिए अम्बिकापुर स्थित संभागीय कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।