सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पति जन सेवा के साथ-साथ कर रहे हैं धरती की भी सेवा
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर।आमतौर पर महिलाएं या तो घर के काम संभालती है और नौकरीपेशा या सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होने पर घरेलू व अन्ये कार्यों पर कम ही ध्यान दे पाती हैं। सूरजपुर जिले में एक महिला ऐसी भी हैं जो राजनीति में पूर्णतः सक्रिय होने के बाद भी अपने कार्य जितनी दक्षता से कर रही हैं वह आश्चर्य चकित कर देने वाला ही है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी-शिवभजन मराबी जिला क्षेत्र के कामकाज देखने के साथ ही पूरी खेती- बाड़ी भी संभाल रही हैं।
आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी- शिवभजन मराबी के गांव से एक बहुत ही सुंदर तस्वीर हमें मिली। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी- शिवभजन मरावी स्वयं के खेतों को जुताई करते और धान रोपाई का कार्य करते हुए स्वयं दिखे। जब हमारी टीम ने मौके पर उन से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार वह किसानी के कार्यों में लगे हुए हैं और आगे भी किसानी का कार्य करते रहेंगे। इतना ही नहीं समय- समय पर कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर क्षेत्र के किसानों को कृषि संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हैं।आज के दौर में जब नेता किसी बड़े पद पर पहुंचते हैं तो वह किसानी कार्यों को करने के लिए छोटा महसूस करते हैं लेकिन राजकुमारी शिव भजन मरावी का कहना है कि वे किसान के पुत्र हैं और उन्हें गर्व है खेती किसानी के कार्य पर और वह इस कार्य को निरंतर नए वैज्ञानिक तरीकों से आगे आने वाले दिनों पर स्वयं और क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर करेंगे।
क्षेत्र में हैं सक्रिय इनकी राजनीतिक, खेती का भी हिसाब किताब रखती है
2002 से सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने वाली 38 वर्षीय राजकुमारी मराबी खेतों में भी उतनी ही सक्रिय हैं। 2002 में घुई से सरपंच, फिर दूसरे पंचवर्षीय जपं सदस्य, तीसरे पंचवर्षीय गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा जी के धर्मपत्नी को हराकर जिला सदस्य बनीं और अभी वर्तमान में 2020 से सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं। पति शिवभजन मराबी भी कांग्रेस राजनीतिक में करीब 20 वर्षों से सक्रिय नेता रहे हैं।वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अजजा अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष, कांग्रेस जिला किसान अध्यक्ष व आज प्रदेश के कांग्रेस महामंत्री हैं।