बलरामपुर
मजदूरों ने बदली क्वारनटीन सेंटर की की तस्वीर..
बलरामपुर :छत्तीसगढ़ में क्वारण्टीन सेंटर के बदहाली की खबरों के बीच बलरामपुर से एक अच्छी खबर है।दरअसल कुसमी विकासखण्ड के नीलकण्ठपुर बालक आश्रम क्वारनटीन सेंटर की यहाँ रुके प्रवासी मजदूरों ने काया कल्प ही बदल डाली..उन्होंने रंग रोहन का कार्य करके आश्रम की स्थिति को सुधारा वही श्रम दान करके उन्होंने सरकार को भी लाभ पहुँचाया है।
यहाँ 18 मजदूरों को क्वारन्टीन किया गया था खाली समय मे समय न बीतने की वजह से उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक से बात की जिसके बाद अधीक्षक ने उन्हें रंग रोगन की सामग्री उप्लब्ध कराई मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नीलकण्ठ पुर गाँव के आश्रम की तश्वीर ही बदल डाली।