अम्बिकापुर में बेखौफ अपराधियों का सरेराम खूनी खेल: व्यस्त इलाके में युवक पर जानलेवा हमला,पेट में फंसा रहा चाकू और भाग निकले अपराधी

अंबिकापुर ।शहर के व्यस्ततम चांदनी चौक इलाके में शनिवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घात लगाए बैठे अपराधियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय डेली नीड्स दुकान में मौजूद बौरीपारा निवासी ऋतिक जायसवाल पर तीन अज्ञात हमलावरों ने अचानक धावा बोल दिया। आरोपियों ने युवक के शरीर पर चाकू से कई प्रहार किए और अंत में पेट में ही हथियार छोड़कर मौके से रफूचक्कर हो गए। सरेआम हुई इस वारदात से समूचे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने लहूलुहान ऋतिक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के साथ ही पुलिस दुकान और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि हमलावरों के भागने के मार्ग का सुराग मिल सके।
हालांकि, हमले के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की प्राथमिक जांच की सुई आपसी रंजिश की ओर घूम रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ संदिग्धों के नाम चिन्हित किए गए हैं और उनकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और व्यस्त इलाकों में सुरक्षा के दावों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





