लखनपुर

Video : शराब के नशे में धुत शिक्षक ने बसंत पंचमी के दिन स्कूल परिसर में मचाया उत्पात ,शिक्षक को स्थानांतरित करने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित, ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का बनाया वीडियो …

लखनपुर । बसंत पंचमी के अवसर पर सभी विद्यालयो में माता सरस्वती की पूजा की जाती है। तो वहीं बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया है। ग्रामीणों में जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए गांव में ग्राम सभा बुलाकर स्कूल से हटाए जाने प्रस्ताव पारित किया गया है। दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द प्राथमिक शाला जूना पारा का है। गुमगरा खुर्द जूना पारा प्राथमिक शाला में बुद्धेश्वर प्रसाद दास शिक्षक के पद पदस्त है। सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है आए दिन स्कूल में शराब का सेवन कर पहुंचते हैं। कई बार ग्रामीणों को समझाइए देने के बावजूद इनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। बसंत पंचमी के दिन शिक्षक स्कूल में शराब पीकर पहुंचे और स्कूल परिसर में जमकर उत्पाद मचाते हुए ग्रामीणों के बहस करने लगा। सूचना पर ग्राम सरपंच श्रीमती रूपमनियां मरावी जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंची और तत्काल ग्राम सभा बुलाकर शिक्षक बुद्धेश्वर दास को स्कूल से हटाए जाने प्रस्ताव पारित किया गया।

गौर तलब है कि लखनपुर विकासखंड में कई विद्यालय में ऐसे शिक्षक है जो आदतन शराबी है और शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इन शराबी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं कि जाती है।खबर प्रकाशित होने या शिकायत के बाद उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति कर दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button