आबकारी विभाग ने 24 घंटे के भीतर रद्द किया उप निरीक्षकों का नियुक्ति आदेश, कल ही जारी हुई थी लिस्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। आबकारी विभाग ने आबकारी उप निरीक्षक के 80 पदों पर कल ही जारी किए गए नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21 जनवरी को जारी किए गए मूल आदेश (क्रमांक 436) में गंभीर टंकण त्रुटि (typing error) पाई गई थी, जिसके कारण इसे वापस लेने का निर्णय लेना पड़ा।
अपर आयुक्त आबकारी द्वारा हस्ताक्षरित इस सूचना में स्पष्ट किया गया है कि सुधार के बाद नई और त्रुटिहीन नियुक्ति सूची जल्द ही दोबारा जारी की जाएगी। ज्ञात हो कि राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 85 पदों की अनुशंसा की गई थी, जिनमें से 80 अभ्यर्थियों की सूची कल जारी हुई थी। विभाग ने उम्मीदवारों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यह सुधार अनिवार्य था ।




