ट्रैक्टर चेंबर में 125 किग्रा गांजे की तस्करी: मुख्य आरोपी रंजन श्रीवास्तव समेत 3 तस्कर बिहार के सासाराम से गिरफ्तार

बलरामपुर। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई करते हुए बलरामपुर पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिहार के सासाराम में दबिश देकर गांजा तस्करी मामले के मुख्य आरोपी रंजन श्रीवास्तव सहित तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से तस्करी की पायलेटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली दो लग्जरी कारें भी बरामद की गई हैं।
ट्रैक्टर चेंबर से मिला था भारी मात्रा में गांजा
मामले का विवरण देते हुए बताया गया कि 26 अगस्त 2025 की रात को ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे विशेष चेंबर बनाकर अवैध रूप से गांजा बिहार ले जाया जा रहा था। बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा घाट पर ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रैक्टर चेंबर से 125 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर जप्त किया था। उस समय चालक अनुज कुमार निवासी आदमापुर, सासाराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
सासाराम में दबिश और आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भापुसे) ने फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक के.पी. सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की थी। साइबर सेल के तकनीकी विश्लेषण और साक्ष्यों के आधार पर टीम ने बिहार के सासाराम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में तिलकापुर सासाराम निवासी मुख्य आरोपी रंजन श्रीवास्तव पिता अजय श्रीवास्तव, तुर्की बाजार सासाराम निवासी धीरज कुमार सिंह पिता स्व. सरजू सिंह और मोहदी गंज सासाराम निवासी विनय पासवान पिता स्व. श्यामलाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व 18 अक्टूबर 2025 को एक अन्य आरोपी ज्ञानचंद पासवान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
लग्जरी कारों से करते थे तस्करी की पायलेटिंग
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि यह एक संगठित गिरोह है जो बहुत ही शातिराना ढंग से काम कर रहा था। आरोपी गांजे से भरे ट्रैक्टर के आगे-आगे लग्जरी कारों से पायलेटिंग करते थे ताकि पुलिस की चेकिंग से बचा जा सके। आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई एक मारुति ब्रेजा और एक टोयोटा ग्लैंजा कार जप्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों को आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू (थाना प्रभारी बलरामपुर), उप निरीक्षक के.पी. सिंह, सहायक उप निरीक्षक राधे श्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी और आरक्षक सूरज मरावी, सचिन सिंह, आकाश तिवारी व हरिशंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




