
नवा रायपुर |
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज्यपाल के आदेशानुसार जारी अधिसूचना के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ का नया राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही प्र शासनिक अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त आईएएस उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। ये नियुक्तियां सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई हैं।
सचिव अविनाश चम्पावत द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि ये सभी नियुक्तियां पदभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रभावी मानी जाएंगी। अमिताभ जैन, उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा की सेवा शर्तें, कार्यकाल, वेतन और भत्ते केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित ‘सूचना का अधिकार नियम, 2019’ के प्रावधानों के तहत निर्धारित होंगे। इन नियुक्तियों की प्रतिलिपि राज्यपाल के सचिव सहित सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है।


राज्य सूचना आयोग में इन महत्वपूर्ण पदों के भरे जाने से प्रदेश में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत लंबित अपीलों और शिकायतों के निराकरण में तेजी आने की संभावना है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों की इस टीम से आयोग की कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।


