जशपुर

आईफोन और लग्जरी लाइफ की चाहत : भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बड़े पिताजी के घर में की लाखों की लूट, सोने के बिस्कुट सहित 51 लाख का माल बरामद…

जशपुर : जशपुर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के तीन बिस्कुट (कुल 170 ग्राम), सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, 86,300 रुपये नकद, एक आईफोन और 4 एंड्रॉइड फोन सहित कुल 51 लाख 82 हजार 300 रुपये का मशरूका बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय मुख्य आरोपी मिनल निकुंज, उसके बॉयफ्रेंड 25 वर्षीय अनिल प्रधान (निवासी बासनताला), 28 वर्षीय अभिषेक इंद्रवार (निवासी मनोरा), 35 वर्षीय लंकेश्वर बड़ाईक (निवासी गुमला, झारखंड) और 29 वर्षीय अलीशा भगत (निवासी सिटी कोतवाली जशपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सुषमा निकुंज की सगी भतीजी मिनल निकुंज ने ही अपने प्रेमी अनिल प्रधान के उकसावे में आकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। मिनल, जो जशपुर में किराए के मकान में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी, उसने अपने बड़े पिताजी के घर में सफाई के दौरान दीवान में नोटों और जेवरात से भरा सूटकेस देखा था। आईफोन खरीदने और ऐशो-आराम की चाहत में उसने किस्तों में चोरी शुरू की। पहले उसने दो लाख और फिर तीन लाख रुपये पार किए। जब घर वालों को इसकी भनक नहीं लगी, तो उसका साहस बढ़ गया और उसने 20 मई 2025 को अपने साथियों की मदद से पूरा सूटकेस ही गायब कर दिया, जिसमें 15 लाख नकद और भारी मात्रा में सोना था।
चोरी के इन पैसों से आरोपियों ने न केवल 25 लाख की हैरियर कार खरीदी, बल्कि रायपुर के एक आलीशान विला में जन्मदिन की पार्टियां भी मनाईं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि राउरकेला में सोने के बिस्कुट बेचकर आरोपियों ने लाखों रुपये आपस में बांटे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर साइबर सेल और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर कार में छिपाकर रखे गए सोने के बिस्कुट भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button