अम्बिकापुर

एनएचएम संविदा भर्ती : 134 पदों हेतु 5505 आवेदन, प्रारंभिक जांच पूर्ण, दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी तक

अंबिकापुर / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत सरगुजा जिले में स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निरंतर प्रगति पर है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 34 विभिन्न श्रेणियों के कुल 134 पदों हेतु 5505 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच एवं सूचीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। आवेदनों के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है कि नर्सिंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़े पदों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा रही है। स्टाफ नर्स (SNCU एवं NBSU) के 10 पदों के लिए 1058 आवेदन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) के 35 पदों हेतु 900 आवेदन तथा नर्सिंग ऑफिसर(NHM एवं NUHM) के 7 पदों के लिए 889 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके विपरीत कुछ तकनीकी पदों के लिए सीमित आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के लिए मात्र 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं मेडिकल ऑफिसर आयुष (पुरुष) के 2 पदों के लिए 10 आवेदन तथा टीबी हेल्थ विजिटर एवं ओटी टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए भी अपेक्षाकृत कम आवेदन आए हैं। डेंटल स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित पदों के प्रति भी अभ्यर्थियों की अच्छी रुचि देखने को मिली है। डेंटल सर्जन (NOHP) के 3 पदों के लिए 52 आवेदन, डेंटल सर्जन (NUHM) के 1 पद के लिए 40 आवेदन तथा डेंटल असिस्टेंट के 1 पद के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पदों की पूर्ति से जिले में शासकीय दंत चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ आधार मिलेगा। चयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक पद के विरुद्ध अधिकतम 10 पात्र अभ्यर्थियों को ही कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा, जिससे योग्य एवं अनुभवी मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
अनुभव संबंधी प्रावधानों के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि केवल शासकीय संस्थानों में संबंधित पद पर किया गया कार्य अनुभव ही मान्य होगा। निजी संस्थानों में प्राप्त अनुभव अथवा मानदेय रहित/निःशुल्क रूप से किए गए शासकीय कार्यों का अनुभव मान्य नहीं किया जाएगा। सभी अनुभव प्रमाण पत्रों का विधिवत परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपनी आवेदन स्थिति, पात्रता विवरण एवं दावा-आपत्ति से संबंधित जानकारी NIC पोर्टल पर देख सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार का दावा अथवा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्यंत आवश्यक एवं सेवा से सीधे जुड़े पदों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इन पदों की शीघ्र, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित नियुक्ति से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी तथा आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओंकृविशेषकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं डेंटल सेवाओंकृकी गुणवत्ता एवं पहुंच में उल्लेखनीय सुधार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button