अंबिकापुर व्यवसायी से लूट कांड का पर्दाफाश: पूर्व नौकर ने ही रची थी 20 लाख की लूट की साजिश, पुलिस ने खेतों में दौड़ाकर पकड़ा।

अंबिकापुर: शहर के सत्तीपारा कैलाश मोड़ के पास एक व्यवसायी से हुई सनसनीखेज लूट के मामले को अंबिकापुर पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड व्यवसायी का एक पूर्व नौकर ही था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम 20 लाख रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
हमला कर छीना था रुपयों से भरा बैग
मामले का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे अनिल अग्रवाल अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सत्तीपारा रोड के कैलाश मोड़ के पास दीवार के पीछे छिपे बदमाशों ने उन पर डंडे से सिर पर जोरदार प्रहार किया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस हमले में अनिल अग्रवाल को गंभीर चोटें आईं। प्रार्थी अंकित गोयल की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
खेतों में पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहर के सभी निकास मार्गों पर नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी जगदीशपुर के खेतों में छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम ने खेतों में घेराबंदी की, तो आरोपी भागने लगे। पीछा करने के दौरान आरोपियों के पास से 18 लाख रुपये से भरा बैग गिर गया और वे अपनी सफेद रंग की पल्सर NS मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
सघन तलाश के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में रोहित दास (निवासी भातुपारा, अंबिकापुर) और दीपक दास (24 वर्ष, निवासी लखनपुर) शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों में से एक पहले व्यवसायी की दुकान में नौकर के रूप में काम कर चुका था, जिसे दुकान की गतिविधियों और रुपयों की जानकारी थी। आरोपियों के कब्जे से लूट की शेष 2 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली गई है।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा और उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।





