अंबिकापुर : मोबाइल व्यवसायी पर हमले एवं लूट कांड में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 18 लाख रुपये नगद और मोटरसाइकिल बरामद; आरोपियों की हुई पहचान

अंबिकापुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के रानी सती मंदिर के पास रविवार रात व्यवसायी अनिल अग्रवाल के साथ हुई लूट की घटना में सरगुजा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घेराबंदी की, जिसके परिणामस्वरूप लूटी गई रकम में से करीब 18 लाख रुपये की नगद राशि और वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान भी सुनिश्चित कर ली है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात व्यवसायी अनिल अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से सत्तीपारा स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कैलाश मोड़ के समीप घात लगाए बदमाशों ने उन पर डंडे से हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। इस हमले में घायल व्यवसायी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में व्याप्त असुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाई और चंद घंटों के भीतर ही लूट की बड़ी राशि बरामद करने में कामयाबी पाई।
पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चिन्हित किए गए आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले का विस्तृत विवरण एक पृथक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा किया जाएगा। वर्तमान में पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन और शेष विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है ।





