नींद में थे यात्री, अचानक आग की लपटों में घिरे टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बे, एक यात्री की मौत

टाटा नगर से एर्नाकुलम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18189) के दो डिब्बों में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा सोमवार तड़के आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में यलमंचिली के पास उस समय हुआ जब ट्रेन के अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।
आग की लपटें उठते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका मिल गया। हालांकि, बी1 कोच से एक यात्री का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। कुछ अन्य यात्री मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
आग इतनी भीषण थी कि B1 और M2 कोच पूरी तरह जलकर राख हो गए। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही कोचों का ढांचा ही शेष बचा था। यात्रियों का कीमती सामान और दस्तावेज भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। घटना के समय प्रभावित कोचों में कुल 158 यात्री (B1 में 82 और M2 में 76) सवार थे।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रभावित डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और बाकी ट्रेन को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए दो फॉरेंसिक टीमें मौके पर साक्ष्य जुटा रही हैं।





