नववर्ष पर हुड़दंगियों की खैर नहीं: सरगुजा पुलिस ने जारी की सख्त गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्यवाही…

अंबिकापुर : नए साल के आगमन और जश्न के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरगुजा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सरगुजा ने नागरिकों की सुरक्षा, दुर्घटना-रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक विस्तृत सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्सव के नाम पर कानून और मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इन गतिविधियों पर रहेगा कड़ा प्रतिबंध
पुलिस प्रशासन ने उन विशेष गतिविधियों की सूची जारी की है, जिन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई व्यक्ति निम्न कार्यों में संलिप्त पाया गया, तो उस पर तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज की जा सकती है:
सड़क पर बाधा: बीच सड़क या चौक-चौराहों पर केक काटकर मार्ग अवरुद्ध करना दंडनीय होगा।
जानलेवा स्टंट: चलते वाहन की छत, बोनट या खिड़की से बाहर निकलकर नाचना या वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।
ड्रिंक एंड ड्राइव: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी और ब्रेथ एनालाइजर से सख्त जांच होगी।
यातायात उल्लंघन: बाइक पर ट्रिपल राइडिंग और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन जुर्म माना जाएगा।
अवैध मॉडिफिकेशन: वाहनों में ‘पटाखा छोड़ने वाले’ या अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने पर वाहन जब्त किया जा सकता है।
शोर-शराबा और अश्लीलता: बिना अनुमति डीजे बजाना, तेज ध्वनि का उपयोग या सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शांति भंग: सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा या हुड़दंग करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पुलिस की अपील: “उत्सव का आनंद लें, लापरवाही नहीं”
सरगुजा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ करें, लेकिन कानून की सीमा में रहकर। पुलिस विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले आचरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपातकालीन सहायता हेतु: किसी भी अप्रिय घटना या कानून उल्लंघन की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें या पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 9479193599 पर सूचित करें।





