छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ हुआ गुलजार: मैनपाट में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जमने लगी बर्फ

महेश यादव, मैनपाट : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट, जिसे अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है, इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। अंबिकापुर जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पर्यटन स्थल में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
जमी बर्फ की सफेद चादर
मैनपाट के तराई और मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त घास और पेड़ों की पत्तियों पर बर्फ की हल्की परत जमी देखी जा रही है। अत्यधिक ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस ‘मिनी तिब्बत’ का दीदार करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
दिसंबर की इस कड़ाके की ठंड ने मैनपाट को सचमुच शिमला जैसा बना दिया है। सैलानी यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे टाइगर पॉइंट, उल्टा पानी और फिश पॉइंट का आनंद लेने के साथ-साथ इस बर्फीली ठंड का अनुभव करने पहुँच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है।




