छत्तीसगढ़बिलासपुर

बड़ी खबर: अंबिकापुर-दुर्ग, अंबिकापुर-शहडोल, अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू, अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 55 ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें पूरी सूची

बिलासपुर । नए साल की शुरुआत के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। आगामी 1 जनवरी 2026 से जोन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी नई समय-सारणी के अनुसार, बिलासपुर जोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के शेड्यूल में संशोधन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से अंबिकापुर-दुर्ग, दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-निजामुद्दीन, नर्मदा एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। लंबी दूरी और अंतर्राज्यीय संपर्क वाली अन्य गाड़ियों में रायपुर-बिलासपुर, दुर्ग-नागपुर, गोंदिया-झारसुगुड़ा, पुणे-बिलासपुर, हावड़ा-अहमदाबाद, अमृतसर-हावड़ा, जबलपुर-नागपुर, विशाखापत्तनम-रायपुर, टाटानगर-बिलासपुर, कोरबा-विशाखापत्तनम, इतवारी-बिलासपुर, रायपुर-इतवारी, बिलासपुर-चेन्नई, हावड़ा-नागपुर और पुणे-नागपुर एक्सप्रेस के समय को भी 5 से 25 मिनट तक बदला गया है।
इसके साथ ही अंबिकापुर-शहडोल मेमू, अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू, बिलासपुर-कटनी, रायपुर-डोंगरगढ़, नागपुर-इतवारी और दुर्ग-रायपुर सेक्शन की पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

देखें पूरी सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button