राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से जाएंगी गुमला; कलेक्टर और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर/जशपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 30 दिसंबर 2025 को झारखंड राज्य के गुमला जिले का दौरा करेंगी। वे वहां रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में आयोजित होने वाले ‘अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उनका विमान सबसे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले स्थित आगडीह हवाई अड्डे पर उतरेगा, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से झारखंड के कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी।
राष्ट्रपति के इस प्रस्तावित आगमन को देखते हुए जशपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आज जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से आगडीह हवाई अड्डे का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डे की सुरक्षा, लैंडिंग व्यवस्था और वहां से गुमला तक जाने वाले सड़क मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर रोहित व्यास ने निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, समुचित साफ-सफाई, रोड मार्किंग और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्थिति के लिए अलर्ट रहने और कार्यक्रम मार्ग पर ‘सेफ हाउस’ की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को हवाई अड्डे से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों तक सड़क के दोनों ओर उगी अनावश्यक झाड़ियों की सफाई और मार्ग को सुगम बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुरक्षा के लिहाज से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने सुरक्षा बलों की तैनाती और रूट चार्ट पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग पर सीसीटीवी निगरानी और पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि राष्ट्रपति का यह दौरा पूरी तरह सुरक्षित और निर्विघ्न संपन्न हो सके।





