जगदंबा आभूषण भंडार में बुर्का पहन कर सेंधमारी करने वाला आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू गिरफ्तार

अम्बिकापुर। शहर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में बुर्का पहनकर चोरी का प्रयास करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए महिला वेशभूषा (बुर्का) का सहारा लिया था और दुकान में कटर व वेल्डिंग मशीन के जरिए बड़ी चोरी की योजना बनाई थी।
घटना 13 दिसंबर 2025 की रात की है, जब आरोपी ने सदर रोड स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स में घुसकर बिजली कनेक्शन काट दिया और सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान के मालिक राज सोनी पिता कृष्ण प्रसाद सोनी ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का बुर्का पहने नजर आया।
थाना अम्बिकापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने ब्रम्ह रोड, शीतला वार्ड निवासी आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू (31 वर्ष) को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बुर्का पहनकर चोरी की कोशिश करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई वेल्डिंग मशीन, प्लायर, वायर कटर, वेल्डिंग रॉड, टॉर्च और वायर एक्सटेंशन बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा और नितिन सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





