अम्बिकापुर

आकाशवाणी चौक सेक्स रैकेट प्रकरण : स्थानीय होटल प्रबंधक की संलिप्तता पाये जाने से प्रबंधक एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही, महिला सहित होटल का मैनेजर एवं कर्मचारी गिरफ़्तार

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के महिला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ एक बड़ी और सिलसिलेवार कार्रवाई की है। आकाशवाणी चौक के पास एक मकान से शुरू हुई इस जांच का दायरा अब शहर के होटलों तक पहुँच गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आर्यन होटल के मैनेजर, कर्मचारी और गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों सहित कुल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दरअसल 11 नवंबर को को मुखबिर से सूचना मिला कि आकाशवाणी चौक के पास एक घर में अनैतिक व्यापार हो रहा है, जिसमें युवक व युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर सूचना की सत्यता की जांच उपरांत महिला थाना अम्बिकापुर अपराध क्रमांक 17/2025, धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आकाशवाणी चौक के निकट एक मकान से महिला आरोपी की गिरफ़्तारी की गई थी। महिला के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करते दिनांक 10/11/25 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विवेचना में अग्रीम कार्यवाही करते पुलिस टीम को सूचना मिली की पूर्व में गिरफ्तार महिला का पति सुनील कुमार भी अपराध में सहयोगी है महिला जो ग्राहक ढूँढती है एवं उसका साथी हेमंत दास देह व्यापार के लिए लड़कियों को ग्राहक तक लाने- ले जाने का काम करता है। प्राप्त सूचना ने आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। दिनांक 13/12/2025 को आरोपी 1. सुनील कुमार, पिता कमला साव, उम्र 40 वर्ष, निवासी मयापुर, जिला सरगुजा 2. हेमंत दास, पिता स्व. राजेश दास, उम्र 33 वर्ष, निवासी तेलसखरिया, थाना दरिमा, एवं एक अन्य महिला को एवं 14.12.25 को एक और अन्य महिला जिसे अंबिकापुर स्थित एक मकान से गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दिनांक 19/12/25 को पुलिस टीम को मिली सूचना और जांच में पाए सबूतों की तस्दीक करने पर अम्बिकापुर अर्बन चौपाटी के पास आर्यन होटल के मैनेजर एवं कर्मचारियों से पूछताछ किया गया। जहाँ एक महिला सहित आर्यन होटल का मैनेजर मौजी लाल जायसवाल पिता जगदेव प्रसाद जायसवाल उम्र 53 वर्ष पटेहरा सिरमौर थाना अथरैला जिला रीवा म.प्र. वर्तमान मैनेजर आर्यन होटल अम्बिकापुर एवं होटल का कर्मचारी एकलव्य पैकरा पिता जनार्दन राम पैकरा उम्र 22 वर्ष ग्राम जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर विवेचना में वैधानिक कार्यवाही की गई है एवं संलिप्त महिला को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नोट-प्रकरण की संवेदनशीलता के मद्देनज़र गिरफ़्तार आरोपियों की फोटो शेयर नहीं की जा रही है।
आदेशानुसार
पुलिस अधीक्षक सरगुजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button