भूईयां पोर्टल में फर्जीवाड़ा कर शासकीय भूमि हड़पने के प्रयास में पटवारी-सहयोगी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज । जिले के चौकी डवरा थाना क्षेत्र में 29.008 हेक्टेयर शासकीय और निजी भूमि के राजस्व अभिलेखों में छलपूर्वक छेड़छाड़ कर धान बिक्री के प्रयास की शिकायत जांच में प्रमाणित पाए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। इस गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप में हल्का पटवारी अजेंद्र टोप्पो और उसके सहयोगी वीरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद चंद घंटों के भीतर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
चौकी डवरा में प्रार्थी की शिकायत पर हुई जांच में पाया गया कि पटवारी अजेंद्र टोप्पो (उम्र 46 वर्ष) और वीरेंद्र गुप्ता (उम्र 28 वर्ष) ने एक सोची-समझी साजिश के तहत राजस्व अभिलेखों में कूटरचना की। वीरेंद्र गुप्ता ने पटवारी की आईडी का उपयोग कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों का नाम फर्जी तरीके से उन भूमि के मालिकों के रूप में दर्ज करा दिया, जो वास्तव में शासकीय या अन्य निजी व्यक्तियों की थीं। इस गंभीर धोखाधड़ी के प्रमाण मिलने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी डवरा में अप०क्र० 45/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 319, 336, 338, 340, और 61 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र गुप्ता (साकिन कोटडीह) और पटवारी अजेंद्र टोप्पो (साकिन जमुनिया, थाना राजपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।




