अम्बिकापुर

धारदार हथियार दिखाकर करते थे डीजल चोरी, पुलिस ने 200 किलोमीटर पीछा कर शातिर आरोपी को रतनपुर से दबोचा

अंबिकापुर/ खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को अंबिकापुर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने लगभग 200 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद रतनपुर (बिलासपुर) के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी और उसके फरार साथी ड्राइवरों को चाकू और गुप्ती जैसे धारदार हथियारों का डर दिखाकर डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी अवधेश कुमार सिंह (35 वर्ष, निवासी छावनी भिलाई, जिला दुर्ग) ने दिनांक 11.11.2025 को थाना कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी भिलाई की एएचटीसी सोम लॉजिस्टिक कंपनी का अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक सीजी 07 बीएस 4038) सीमेंट लोड करके अंबिकापुर लाया था। 10.11.2025 की रात को ट्रक अनलोड न होने के कारण रिंग रोड पर खड़ा करके ड्राइवर सो रहा था।
रात्रि करीब 3 बजे, डीजल टंकी की तरफ से आवाज़ आने पर ड्राइवर ने साइड मिरर में देखा कि 3-4 लड़के, जिन्होंने अपना चेहरा बांध रखा था, ट्रक से डीजल निकाल रहे थे। जब प्रार्थी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे चाकू और गुप्ती से मारपीट कर घायल कर दिया और डीजल को बर्तनों में लोड कर मौके से भाग गए।
तकनीकी साक्ष्यों और 200 कि.मी. पीछा कर गिरफ्तारी
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक – 860/2025, धारा 309(4), 309(6), 312 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों हीरालाल लोनी, रोहित लोनी, ध्रुव लोनी और बसंत लोनी की पहचान की।
इसी बीच, पुलिस टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी एक सफेद गाड़ी में अंबिकापुर से बिलासपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली अंबिकापुर और सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्परता दिखाते हुए उनकी सफेद गाड़ी का पीछा करने के लिए रवाना हुई।
पुलिस टीम ने लगभग 200 किलोमीटर तक पीछा करते हुए मुख्य आरोपी रितेश तिवारी को रतनपुर (बिलासपुर) के पास हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, हालांकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस ने आरोपी रितेश तिवारी, पिता बद्रीनाथ तिवारी (28 वर्ष, निवासी ग्राम रस्मोहनी, जिला शहडोल, म.प्र.) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की Baleno कार (क्रमांक MP65ZB3139), 200 लीटर डीजल और डीजल निकालने में इस्तेमाल होने वाले पाइप जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी और उसके गिरोह पर सरगुजा जिले के कई थानों में पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में 01 अपराध, थाना मणिपुर में 01 अपराध, थाना लखनपुर में 02 अपराध और थाना जयनगर में 01 अपराध पहले से ही पंजीकृत हैं।
दिनांक 13.12.2025 को आरोपी रितेश तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में थाना कोतवाली से एएसआई अदीप सिंह, नितिन सिन्हा, अमित विश्वकर्मा, और सायबर सेल अंबिकापुर से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, आरक्षक मनीष सिंह, जीतेश साहू, रमन मण्डल, बृजेश राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button