सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अम्बिकापुर-रेनुकूट बस से गंज तस्कर गिरफ्तार 4 लाख का गांजा जप्त

सूरजपुर: जिले में अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, चौकी रेवटी पुलिस ने मंगलवार, 02 दिसंबर 2025 को अम्बिकापुर से रेणुकूट जाने वाली एक यात्री बस में गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 4 लाख रुपए कीमत का कुल 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में की गई। पुलिस ने यह सफलता तब हासिल की जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजे की बड़ी खेप लेकर बनारस जा रहा है।
आगे की जानकारी:
प्राप्त सूचना के आधार पर, चौकी रेवटी पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम चांचीडांड, बनारस रोड़ पर प्रभावी नाकाबंदी की। बसों की सघन चेकिंग शुरू की गई, इसी दौरान बस से उतरकर दो बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पटेल (उम्र 32 वर्ष, निवासी इन्जानी, जिला बलरामपुर) बताया। गांजे की पुष्टि होने के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी व एसएसपी ने नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी जारी रखने और कार्रवाई को तेज करने की बात दोहराई है।





