बलरामपुर

गिनती ना बता पाने पर शराबी शिक्षक ने 7 वर्षीय मासूम छात्र को निर्दयतापूर्वक पीटा, प्रधान पाठक उदय यादव गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

बलरामपुर-रामानुजगंज ।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जवाखाडी में एक शिक्षक द्वारा 7 वर्षीय मासूम छात्र के साथ अमानवीयता की पराकाष्ठा सामने आई है। इस शर्मनाक घटना में, स्कूल के प्रधान पाठक उदय कुमार यादव ने कक्षा 2 के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पिटाई से सूजे गाल, आंख में उतर गया खून

त्रिकुण्डा थाना में ग्राम पलगी निवासी धनंजय यादव (उम्र 32 वर्ष) ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनका 7 वर्षीय बेटा भागीरती यादव शुक्रवार, 28/11/2025 को जब स्कूल से घर लौटा, तो उसकी स्थिति गंभीर थी। मासूम के दोनों गाल बुरी तरह सूजे हुए थे, आंख में खून उतर आया था और वह तेज बुखार से हांफ रहा था। बच्चे ने बताया कि टिफिन के बाद शिक्षक उदय यादव शराब के नशे में पढ़ाने आए थे। कक्षा में गिनती न बता पाने पर, नशे में धुत शिक्षक ने गाली-गलौज करते हुए बच्चे के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की।

पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण

मासूम बच्चे के साथ हुई इस निर्दयी घटना की जानकारी मिलते ही त्रिकुण्डा पुलिस तत्काल हरकत में आई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर, आरोपी प्रधान पाठक उदय कुमार यादव (उम्र 56 वर्ष) के विरुद्ध थाना त्रिकुण्डा में अपराध क्रमांक 72/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 115(2) के साथ-साथ किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की संवेदनशील धारा 75 और 82 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, पुलिस टीम ने आरोपी उदय यादव की पता-साजी कर उसे तुरंत हिरासत में लिया।

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

विवेचना के दौरान, आरोपी प्रधान पाठक उदय कुमार यादव के विरुद्ध अपराध घटित करने के पर्याप्त सबूत पाए गए। इसके बाद, पुलिस ने विधिवत आरोपी को गिरफ्तार किया। शिक्षण जैसे पवित्र पेशे को शर्मसार करने वाले इस प्रधान पाठक को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button