गुटखे की ‘कालाबाजारी’, दो ट्रकों से 200 बोरी गुटखा बरामद…

जशपुर/लोदाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज, दिनांक 29.11.2025 को, दो ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध गुटखा जब्त किया है। लोदाम थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में, प्रत्येक ट्रक से 100-100 बोरी, कुल 200 बोरी गुटखा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गुटखे का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना लोदाम क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध अशोक नीलेंड ट्रक क्रमांक UP 78- 0511 और UP 78- KT 7986 को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में दोनों ट्रकों में कुल 200 बोरी गुटखा भरा मिला। जब पुलिस द्वारा ट्रक के कागजात की जांच की गई, तो माल की बिल्टी (बिल ऑफ लीडिंग) का नंबर और गाड़ी के नंबर में बड़ा अंतर पाया गया। इस प्रथम दृष्ट्या विसंगति के कारण, पुलिस ने गुटखे के अवैध परिवहन की प्रबल संभावना जताते हुए कार्रवाई की।
जशपुर पुलिस ने मौके पर ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 106 के तहत अवैध गुटखा और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा और नशे के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस जब्त किए गए माल और ट्रकों के संबंध में विस्तृत जांच कर रही है ताकि अवैध परिवहन के इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सके।





