अम्बिकापुर

क्रेशर प्लांट में बर्बरता! डीजल चोरी के शक में वर्करों से मारपीट; 4 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। बरियों क्षेत्र के भिलाईखुर्द में संचालित केसर प्लांट में डीजल चोरी करने के शक में प्लांट में काम करने वाले दो वर्करों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) और एसी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटनाक्रम और रिपोर्ट
प्रार्थी बिनोद सारथी (उम्र 25 वर्ष, निवासी बधिमा) और वरुण शर्मा (उम्र 30 वर्ष, हाल मुकाम भिलाईखुर्द) ने दिनांक 07/11/2025 को चौकी बरियों में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दिनांक 04/11/2025 को सुबह करीब 10-11 बजे, जब वे लालू के केसर प्लांट, भिलाईखुर्द में थे, तभी ग्राम भिलाईखुर्द के सिंघल क्रेशर का मुंशी संजय प्रधान व उसके साथी, जिनमें डॉक्टर, रविशंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल व अन्य शामिल थे, ने आकर दोनों प्रार्थी के साथ मारपीट की।
इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बरियों में अपराध क्रमांक 250/2025 के तहत 127(2), 296, 351(2), 191(2), 191(3) बीएनएस तथा 3(2) वी.क, 3-1, द, ध एसी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा प्रार्थी व गवाहों का कथन लिया गया, तथा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। यह पाया गया कि आरोपियों ने प्रार्थीगण के साथ मारपीट की है, जिससे वे मानसिक रूप से आहत हुए हैं।
4 आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने पर उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत नोटिस दिया गया। नोटिस पर आरोपियों के उपस्थित नहीं होने तथा विवेचना में सहयोग नहीं करने पर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर 08/11/2025 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य सभी पहलुओं पर विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण:
रविशंकर यादव (पिता दलगर यादव, उम्र 22 वर्ष, जाति बरगाह, निवासी ग्राम कल्याणपुर, चौकी लटौरी, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर)
आनंद बिसी (पिता पाण्डव बिसी, उम्र 35 वर्ष, जाति कोलता, निवासी भिलाईखुर्द, चौकी बरियों, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर रा.गंज)
मनोज यादव (पिता रामलखन, उम्र 38 वर्ष, जाति अहीर, निवासी बादा, चौकी बरियों, थाना राजपुर)
अनिल कुमार (पिता गोविन्द राम, निवासी ग्राम नवापारा, पड़ौली, थाना धौरपुर, जिला सरगुजा)
कार्यवाही में शामिल टीम:
एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिह (चौकी प्रभारी बरियों), प्र.आर. प्रदीप यादव, विजय गुप्ता, आर. जगनाथ केराम, सुरेन्द्र रवि, ईश्वर मरावी, अजय टोप्पो का इस कार्यवाही में योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button