मैनपाट

पहुँचविहीन क्षेत्र अब विकास की राह पर: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की 7 घंटे की पैदल यात्रा ने जगाई उम्मीद

दमाली, परसाकछार, बकरलोटा में मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट में प्रस्ताव स्वीकृत; 76 साल बाद विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे दुर्गम गांव

सीतापुर। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे दुर्गम और वर्षों से ‘पहुँचविहीन’ कहलाने वाले दमाली, परसाकछार और बकरलोटा गाँवों की तस्वीर अब बदलने लगी है। सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो ने कल शुक्रवार को इन क्षेत्रों का दौरा किया, जो उनकी जीत के बाद इस क्षेत्र का चौथा दौरा था।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक, करीब सात घंटे पैदल चलकर इन दूरस्थ बस्तियों तक पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
इन गाँवों में दशकों से सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल और आँगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। विधायक रामकुमार टोप्पो के प्रयासों से अब इन इलाकों में तेजी से बदलाव की शुरुआत हो चुकी है

विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल से क्षेत्र के लिए मुख्य स्वीकृतियाँ और निर्देश:

पुल निर्माण: बकरलोटा मुख्य नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत किया गया है।
सड़क निर्माण: दमाली से परपाटिया सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी बजट में शामिल है, जिससे आवाजाही आसान होगी।
शिक्षा: विद्यालय भवन निर्माण के लिए ₹19 लाख की स्वीकृति दी गई है।
पेयजल: हैंडपंप स्वीकृत किए गए हैं ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँच सके।
बिजली: बिजली विभाग को तत्काल सर्वे कर उन बस्तियों में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, जहाँ अब तक बिजली नहीं पहुँची है।
आँगनबाड़ी: आँगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

“कोई कोना विकास से वंचित न रहे”

विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि सीतापुर विधानसभा का कोई भी कोना अब विकास से वंचित न रहे। आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी जो क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से दूर थे, वे अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि वह स्वयं पैदल चलकर गाँवों की वास्तविक स्थिति देख रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर मिले।

ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि इतनी कठिन यात्रा कर पैदल उनके बीच पहुँचा है। अतीत में मरीजों को चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता था। अब पुल और सड़क बनने की उम्मीद से लोगों में आशा जगी है कि प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाएँ भी गाँव तक पहुँचेंगी और उनके बच्चों को बेहतर भविष्य मिलेगा।
विधायक टोप्पो की यह लंबी पैदल यात्रा अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जो सीतापुर के दुर्गम गाँवों में विकास की नई रफ्तार का संकेत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button