3 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरण कांड में 5वां आरोपी गिरफ्तार; 4 पहले ही जा चुके हैं जेल

बलरामपुर-रामानुजगंज: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुए एक अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव (उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रेमनगर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या पाँच हो गई है।
बसंतपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बृजेश सिंह ने 08 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई विजयलाल मरकाम का 07 अगस्त को अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने विजयलाल के मोबाइल से फोन करके शाम तक ₹3,00,000/- (तीन लाख रुपये) की फिरौती की मांग की थी और धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर उनके भाई को नहीं छोड़ा जाएगा।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 150/2025 के तहत धारा 140 (1), 58, 61, 127 (7), 3 (5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने पूर्व में ही सद्दाम अंसारी, रोहित कुमार चौरसिया, सतीश कुमार गुप्ता और अखिलेश उर्फ पंकज मिश्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। ये सभी आरोपी सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे।
मामले का पाँचवां आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव (निवासी प्रेमनगर) घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। दिनांक 06 नवंबर 2025 को, आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव ने माननीय न्यायालय वाड्रफनगर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है और आरोपी को विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बसंतपुर पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों पर कड़ा संदेश गया है।




