क्वारंटाइन सेंटर से आजादी को लेकर श्रमिकों ने किया भूख हड़ताल व नारेबाजी….क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बावजूद घर नहीं भेजे जाने से थे नाराज.. समझाने पर माने
लखनपुर/ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम टपकेला स्थित डीएवी क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे प्रान्तों से आए 43 स्थानीय श्रमिकों ने आज मंगलवार को क्वारंटाइन सेंटर से आजाद किए जाने को लेकर नारेबाजी करते हुए भूख हड़ताल किया। गौरतलब है कि क्वारंटाइन सेंटर में स्थानीय स्तर के प्रवासी मजदूरों का 14 दिन का क्वारंटाइन समय अवधि पूरा होने उपरांत भी उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं मिलने कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए भूख हड़ताल किया गया था । बाद इसके संज्ञान में लेते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच जांच की रिपोर्ट आने तक सेंटर में रुके रहने की समझाइश दी गई अधिकारियो के समझाइश पर मामला शान्त हुआ तथा श्रमिकों ने भोजन किया।