छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
बरियों में क्रेशर मशीन में दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत… कई टुकड़ों में शव हुआ विभाजित….मृतक की अब तक नहीं हो पाई है शिनाख्त
अम्बिकापुर : बरियों चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेसकी मे ट्रेसर मशीन में दबने से एक युवक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद युवक का शव कई टुकड़ों में विभाजित हो गया। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।