अम्बिकापुर

यादव जनजागरण यात्रा का 4 दिनों तक सरगुजा संभाग में होगा हर जिले में विशाल आम सभा : देवनारायण यादव

डाँड़गांव। प्रांतीय निकाय के आह्वान पर यादव समाज के द्वारा एक समाज एक संगठन के सिद्धांत पर 7 सितंबर माँ दन्तेश्वरी मंदिर से यादव जन जागरण यात्रा का आगाज किया गया है।

सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव एवं यात्रा प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरगुजा संभाग के सभी जिलों से होकर गुजरे यादव जनजागरण यात्रा गुजरे गी।
सभी जिले में
निर्धारित समय एवं स्थान पर यात्रा का भव्य स्वागत के साथ साथ विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों को जबाबदारी सौपी गई है।उन्हेंने सभी से अपील की है कि इस जनजागरण यात्रा कार्यक्रम में सभी लोग समय निकाल कर तन मन धन से जुट जाए कार्यक्रम प्रमुख रूप से सरगुजा संभाग में मनेंद्रगढ़ होते हुए बैकुंठ पुर मे आम सभा दिनांक19 सितंबर दिन गुरुवार को सुबह 11बजे से यात्रा का स्वागत एवं विशाल आमसभा 3 बजे सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लाक के द्वारिका पुर ग्राम पंचायत में विशाल आम सभा का आयोजन ततपश्चात सन्ध्या में प्रतापपुर में सामाजिक बैठक एवं रात्रि विश्राम 20 सितंबर दिन शुक्रवार को 11 बजे वाड्रफनगर आगमन एवं विशाल आमसभा, 3 बजे रामानुजगंज बलरामपुर में आमसभा यात्रा स्वागत ततपश्चात बलरामपुर में रात्रि विश्राम।21 सितम्बर शनिवार को राजपुर में विशाल आम सभा एवं यात्रा का स्वागत ततपश्चात दोपहर 2बजे सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में विशाल रैली यात्रा का स्वागत एवं आम सभा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।22सितंबर को मैनपाठ होते हुए जनजागरण यात्रा 3 बजे कांसाबेल में विशाल आम सभा रखा गया है। इस जन जागरण यात्रा से समाज के सभी लोग एक बैनर तले छत्तीसगढ़ में समाज हित के लिए काम करेंगे साथ ही समाज को नई दिशा मिलेगी।इसी उद्देश्य को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ में यह यात्रा का आगाज यादव समाज द्वारा किया गया है।
यह जानकारी सर्व यादव समाज सरगुजा के मीडिया प्रभारी बसंत यादव मीडिया प्रभारी ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button