लखनपुर

तेज रफ्तार ट्रक 33हजार केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में पलटा, बाल बाल बचा चालक, NH 130 मे 1 घंटे तक आवागमन रहा बाधित

अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के चूल्हट नाला मोड़ के पास 15 सितंबर दिन रविवार की सुबह लगभग 7 तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड को तोड़ते 33000 केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटा। चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक NL01AA 4916 चालक झारखंड रांची से महाराष्ट्र पुणे जा रहा था जैसे ही नेशनल हाईवे 130 स्थित चूल्हट नाला मोड़ के पास पहुंचा तेज रफ्तार ट्रक के चालक को नींद की झप्पी आने से आनियंत्रक ट्रक साइन बोर्ड को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में 33000 केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटा ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया। 33000 केवी विद्युत प्रवाहित तार के नीचे लगे जाली के सड़क में गिरने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी का तर लग गई लगभग लगभग 1 घंटे आवागमन बाधित रहा।सूचना उपरांत डायल 112 के टीम और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची सड़क पर बिखरी 33000 केवी विद्युत प्रवाहित जाली को काटकर हटाया गया और आवागमन बहाल किया गया। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button