अमेरिका में राहुल गांधी का बयान से आक्रोशित सिख नेताओं ने दिल्ली में उनके घर के बाहर किया प्रदर्शन
अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय पर दिए गए बयान के बाद से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. सिख समुदाय के नेताओं ने उनके सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के सिख प्रकोष्ठ ने राहुल और सोनिया गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करके उनसे माफी मांगने की मांग की. हालात को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया और सिखों के बारे में बयान दिया कि सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं है.”
प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पर लगाए 1984 के सिख दंगे के आरोप
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च करते हुए सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय के लोगों ने कांग्रेस नेता से मांफी की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में कांग्रेस का ही हाथ था.
अमेरिका में राहुल गांधी ने क्या कहा?
वाशिंगटन डीसी में भारतियों को राहुल गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान भीड़ में पहली पंक्ति पर खड़े एक सिख समुदाय के नौजवान से राहुल गांधी ने उसका नाम पूछा था. उन्होंने कहा कि भारत में लड़ाई एक सिख व्यक्ति के पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की है.
राहुल गांधी ने कहा था, “लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे जा सकेगा. लड़ाई इसी बात पर है. और सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.”