अंबिकापुर । स्थानीय शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अंबिकापुर द्वारा शुक्रवार 19 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गंगापुर खुर्द अंबिकापुर में आयोजित किया जायेगा.
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजक महामाया होंडा महेंद्रगढ़ रोड अंबिकापुर द्वारा कुल 29 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, पार्ट्स मैनेजर, असिस्टेंट पार्ट्स मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सर्विस मैनेजर, असिस्टेंट फ्लोर सुपरवाइजर, मिस्त्री मैकेनिक,हेल्पर के पद शामिल है ।
शैक्षणिक योग्यता
सेल्स एग्जीक्यूटिव,असिस्टेंट पार्ट्स मैनेजर एवं फ्लोर सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है ।
पार्ट्स मैनेजर एवं सर्विस मैनेजर असिस्टेंट के लिए अनिवार्य क्षेत्र की योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट है।
कंप्यूटर ऑपरेटर पद की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डीसीए उत्तीर्ण होना चाहिए
उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए संभावित वेतन 8000 से 20000 है ।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अंबिकापुर के उप संचालक श्री एस पी त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजों के साथ उनकी छायाप्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे. यह सभी दस्तावेज रोजगार मेला के दिन उपस्थित होकर प्रस्तुत करने होंगे।