लखनपुर

अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर महिला ने बच्चे और पति को छोड़ा..पति ने फर्जी नौकरी का आरोप लगा कलेक्टर और आधिकारियो से की शिकायत

लखनपुर । उत्तर प्रदेश बरेली की SDM ज्योति मौर्य का बहुचर्चित मामला बीते दिनों मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा था, एसडीएम ज्योति मौर्य नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दी थी ऐसा ही मामला सरगुजा जिले में देखने को मिला है जहां अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर चली गई आश्चर्य की बात तो यह है कि पति उसकी नौकरी को भी फर्जी तरीके से मिलने का आरोप लगाया है। दरअसल लखनपुर विकासखंड के ग्राम तराजू के रहने वाले दीपक राजवाड़े ने पूरे मामले में आरोप लगाते हुए बताया है कि स्वर्गीय समुद्री बाई अनुविभागीय अधिकारी श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 1 अंबिकापुर में पत्र वाहक के पद पर कार्यरत थीं 24/8/2018 को आकस्मिक निधन हो गया। स्वर्गीय समुद्री बाई के कुल जीवित संतान 7 थे।जो अपने जीवन काल में सभी का शादी विवाह कर सबका अलग-अलग घर बसा दी थी लेकिन मृत्यु उपरांत स्वर्गीय समुद्री बाई की छोटी पुत्री षडयंत्र पूर्वक सभी भाई बहन का सहमति बनाकर आविवाहित होकर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त की है।समुद्री बाई की सबसे छोटी पुत्री सुलोचनी राजवाड़े जो की दीपक राजवाड़े की पत्नी है अनुकंपा नियुक्ति को पाने के लिए शादीशुदा होते हुए भी सुलोचनी राजवाड़े खुद को कुंवारी बता कर अपने पति के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से षडयंत्र पूर्वक अनुकंपा नियुक्ति को प्राप्त कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब दीपक रजवाडे की पत्नी अनुकंपा की नौकरी प्राप्त कर उसे और उसके बच्चे को छोड़कर चली गई। जब बात नहीं बनी तब पति दीपक राजवाड़े ने आयुक्त सरगुजा सूरजपुर कलेक्टर व कार्यालय अभियंता जल संसाधन क्रमांक 1 अंबिकापुर में शिकायत किया है। बहरहाल अब तक मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है यदि सही तरीके से जांच की जाए तो प्राप्त की गई अनुकंपा नियुक्ति समाप्त हो सकती है।पति दीपक राजवाड़े आज भी पत्नी सुलोचनी राजवाडे के वापस आने का इंतजार कर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई सुलोचनी राजवाड़े पर की जाती है।

दीपक राजवाड़े ने बताया की छोटी बच्ची को भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button