दुर्भाग्य कहें या कुछ और…फरसाबहार का एसबीआई एटीएम रूम बना महिला-पुरुष प्रसाधन
जशपुर/फरसाबहार:-जनपद पंचायत फरसाबहार में तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग और कई तरह के शासकीय ऑफिस होने के बावजूद यहां पर एक सुविधा की कमी है वो है एटीएम। यहाँ के एकमात्र एसबीआई बैंक का एटीएम कुछ कारणों से बंद है और सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि इस एटीएम रुम का इस्तेमाल अब महिला-पुरुष प्रसाधन के रूप में किया जा रहा है। मौके की नजाकत को देखते हुए क्षेत्र के किओस्क बैंक भी लोगों को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आए दिन यह शिकायत मिल रही है कि कीओस्क शाखा संचालकों द्वारा अंगूठा लगवा कर कई ग्राहकों का आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकल तो जाता है मगर जहां 5 हजार निकालने की जगह सीधा 7 हजार निकालते हैं जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता हलाकान एवं परेशान है। आम जन को मालूम होते हुए भी कि मेरे खाता से इतना बैलेंस क्यों कट गया किसी को कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं रही बात एटीएम की तो फरसाबहार से तपकरा की दूरी 13 किलोमीटर है बागबहार की दुरी 12 किलोमीटर है और गंझियाडीह व कोतबा की दूरी लगभग 13:13 किलोमीटर है। इतनी दूरी तय करके आम पब्लिक सुविधा प्राप्त कर रहा है। माना कि फरसाबहार 58 पंचायत का केंद्र है मगर सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और एक काम को करने के लिए 1 दिन में होने वाला काम 4 से 5 दिन का समय ले लेता है, जिससे आम पब्लिक का समय एवं पैसे दोनों का नुकसान होता है। खास बात तो यह है कि फरसाबहार मे हर तरह की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद एक एटीएम का बूथ उपलब्ध नहीं है जो काफी निराशाजनक है।