शिक्षक पालक के समन्वय से ही बेहतर शिक्षा सम्भव:- आलोक सिंह बी ई ओ ….गुरु तुझे सलाम कैम्पेन में अहा मूमेंट के साथ शिक्षकों की हुई ऑनलाइन मीटिंग..
सूरजपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल ‘पढ़ई तुँहर दुआर’ बनाया गया है जिसके सफल संचालन के बाद अब विभाग के वेबसाइट को बढ़ावा देने के लिए ‘गुरु तुझे सलाम’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शिक्षक और पालक संकुल से लेकर राज्य स्तर तक ‘गुरु तुझे सलाम’ कैम्पेन में जुड़ेंगे। इसमें शिक्षक और पालक की जो दूरी बनी हुई है उसे पाटकर सम्बन्ध सुदृढ करेंगे। विकास खण्ड स्तरीय ऑनलाईन मीटिंग हुई जिसमें ब्लॉक के चयनित समस्त शिक्षक जुड़े जिसमें सभी शिक्षकों को दो दो मिनट अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पल को अहा मूमेंट के तहत रखने कहा और सभी ने अपने जीवन में आये महत्वपूर्ण बदलावों के पल को अहा मूमेंट के तहत रखा। ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ महत्वपूर्ण शिक्षकीय ऑनलाइन पोर्टल है जिसका लाभ बच्चों को लॉक डाउन में मिल रहा है। छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे इसके लिए पालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसीलिए शिक्षक- छात्रों के बाद अब पालकों को भी संकुल, जिला और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जोड़ना है, जिसके लिए ‘गुरु तुझे सलाम’ कैम्पेन चलाया जा रहा है। ब्लॉक स्तरीय ‘गुरु तुझे सलाम’ अभियान के तहत सूरजपुर जिले के विकास खण्ड प्रेमनगर ब्लॉक में इस कार्यक्रम के लिए चयनित शिक्षक बाबूराम सिंह, ओमप्रकाश साहू, राजेन्द्र कुमार जलतारे, सुरेश गुप्ता, गुंजन सिंह, प्रदीप कुजूर, प्रेमसाय गुप्ता, मनोज कुमार पाटनवार, दूहन राम प्रजापति, रामनारायण कश्यप, मनीजर राम, देवकुमार सिंह, रामप्रताप साहू, संतोष साहू, प्रदीप कुमार मराबी, रितेश कुमार तिवारी, दिनेश कुमार श्रीवास, रविकांत कश्यप, संदीप कुमार पावले, बुधमान सिंह सर्वटे, विकास खलखो, संतोष साहू रामेश्वरनगर, रामराज सिंह ने अहा मूमेंट के तहत अपनी बात रखी, साथ ही एबीईओ प्रताप पैंकरा, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, संकुल समन्वयक कमलेश्वर यादव, पुष्पराज पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, देवनारायण साहू, अमरजीत यादव, सतीश साहू, संत लाल साहू, रामानंद जायसवाल, ठाकुर सिंह, अरविंद पाण्डेय, विजय त्रिपाठी और रामस्नेही साहू सभी ने सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन हुए। बीईओ सिंह ने सभी शिक्षकों को ‘गुरु तुझे सलाम’ कैम्पेन के तहत जोड़कर अहा मूमेंट और शिक्षा को लेकर सकारात्मक चर्चा की। इसकी जानकारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने दी।