अम्बिकापुर

झूठ की खेती से अब कांग्रेस को वोट नहीं मिलने वाले : भाजपा प्रदेशअध्यक्ष किरण सिंह देव 

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण सिंह देव जी ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा को जिस तरह लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, उससे लोकसभा चुनाव में भी मोदी जी की गारंटी पर जनता की मुहर लगने शंखनाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुआई में जिस तरह पीएम आवास, जनधन खाते, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, उससे एक लाभार्थी वर्ग खड़ा हुआ है। वह विकास के नाम पर पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का मन बना चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोदीजी की गारंटी पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाई। सरगुजा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री विष्णु देव साय जी ने सिर्फ तीन महीने के भीतर मोदीजी की गारंटियों को पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त का पैसा पहुंच चुका है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की रिकॉर्ड खरीदी, बोनस और अंतर राशि मिलने से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। श्री किरण सिंह देव जी ने कहा कि आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये प्रतिमान गढ़े हैं, इससे आदिवासी समाज में भाजपा को लेकर असीम उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में गरीब, किसान, आदिवासी, युवा, महिलाएं और किसान कांग्रेस को पूरी तरह खारिज करने जा रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ गुमराह करने और समाज में झूठ की खेती कर रही है, इससे वह लोगों की नजरों से उतर चुकी है। कांग्रेस भूल जाती है कि जनता इतनी परिपक्व है कि वह समय आने पर सबक सीखाती है। उन्होंने कहा कि 7 मई को अगले चरण में 
रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, मण्डल अध्यक्ष मधु सूदन शुक्ला, ज़िला संवाद प्रमुख, संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे, विजय व्यापारी, दुर्गाशंकर दास, सर्वेश तिवारी , रविशंकर जयसवाल ,सक्षम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button