मंत्री प्रतिनिधि ने 11.21 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास.. समतलीकरण व भवन मरम्मत के लिए 13 लाख रुपये की घोषणा की..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर ब्लॉक के जजावल में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव के कर कमलों से आज 11.21 लाख कि लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं माध्यमिक शाला भवन का अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास किया साथ ही उन्होंने ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से चर्चा कर उनके सहमति से समतलीकरण व माध्यमिक शाला भवन मरम्मत हेतु 13 लाख रुपये की घोषणा की।
शिलान्यास के बाद मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा किसी भी कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्हें उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हरगांव पक्की सड़क से जुड़े।अच्छी शिक्षा, जल संरक्षण के कार्य, तालाब निर्माण आदि कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है।ग्रामीणों के उत्थान के लिए कई योजनाएं सरकार चला रही है, योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने काम कर रही है।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से प्रत्येक गांव की तस्वीर बदलेगी।गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव नगर पंचायत एल्डरमैन बनवारीलाल गुप्ता, सेक्टर प्रभारी चन्द्रपाल यादव, सरपंच श्रीमती करमातो, फुलसाय, तुलसी गुप्ता, प्रेम साय, चंडी प्रताप सिंह, दीनानाथ सिंह, धर्मदेव सिंह, ललित सिंह व शिक्षक धर्मराज सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।