अम्बिकापुर
अंबिकापुर विधानसभा में कांग्रेस की पराजय..
अंबिकापुर विधानसभा से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक टीएस सिंह देव चुनाव हार गए हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रहे राजेश अग्रवाल ने कड़े मुकाबले में 334 मतों से पराजित कर दिया है।

टी एस सिंह देव द्वारा रिकाउंटिंग का आवेदन दिया गया है इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रिकाउंटिंग कराया गया जिसमें टी एस सिंह देव 94 मतों से बीजेपी के राजेश अग्रवाल से पराजित हो गए।





