कंटेनर की चपेट में आने से आत्मानंद स्कूल अंबिकापुर के कर्मचारी सहित बाइक सवार दो युवको की मौत

उदयपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित मोहनपुर चौक में 2 दिसंबर दिन शनिवार की देर शाम लगभग 6:45 बजे कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर ने टक्कर मारने के बाद लगभग 200 मीटर घसीटा वहीं घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मृतक युवक स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय अंबिकापुर गांधीनगर कार्यरत हैं। वही एक अन्य मृतक युवक शंकरगढ़ निवासी बताया जा रहा है। लखनपुर और उदयपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे कंटेनर वाहन को पकड़ लिया है।

घटना स्थल पर एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी एल आर चौहान, ए एस आई नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह और अन्य स्टॉफ मौके पर मौजूद




