पिकअप गाड़ी से स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्रों को ले जाने के विरोध में एन एस यू आई ने सौंपा ज्ञापन
बिश्रामपुर :- स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा प्रबंधन द्वारा छात्रों को पिकअप में ठूंस कर भरकर आवागमन करने के विरोध में एन एस यू आई प्रदेश सचिव कुन्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व में एन एस यू आई प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की।
छात्रों को स्पोर्ट्स खेलवाने के लिए कई स्कूलों से बिश्रामपुर में लाया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्र के कई विद्यालय के छात्र शामिल होने विश्रामपुर पहुंचे जिसमे स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा के प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को सामने आई। स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा प्रबंधन के द्वारा छात्रों को पिक अप में ठूंस कर भरके स्पोर्ट्स करनें लाया गया। विद्यालय प्रबंधन इतनी बड़ी लापरवाही करते हुए छात्रों के जान को खतरे में डाल कर इस तरह का कृत्य किया है जो निंदनीय है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिक्षा एवम छात्रों की सुरक्षा हेतु स्कूल शिक्षा दुरुस्त करनें अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं लाई जा रही है वही बतरा विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा छात्रों को जानवरो की तरह पिकअप में भरकर आवागमन करना छात्रों की सुरक्षा एवम प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
कुंदन विश्वकर्मा ने बताया की पूर्व में भी स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा के प्राचार्य की कई शिकायत मौखिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी से की जा चुकी है किंतु आज दिनांक तक उक्त विद्यालय प्रबंधन/प्राचार्य पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नजर नहीं पड़ती है।
उक्त मामले में एन एस यू आई प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर तत्काल विद्यालय प्रबंधन/प्राचार्य पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव कौनेंन अंसारी, प्रदेश संयोजक राजेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अदनान सिद्दीकी, समीर अहमद, सलमान खान, अकलख वारसी, मनीष देवांगन, तैनुर, बदरू इस्लाम, देव सिंह, कृष्ण सिंह, मकशूद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।