बिलासपुर-कटनी रूट पर बड़ा रेल हादसा, लोको पायलट सहित दो की मौत दो गंभीर, बिलासपुर-कटनी रूट ठप, अंबिकापुर-शहडोल, जबलपुर-अंबिकापुर, नर्मदा एक्सप्रेस, समेत कई ट्रेनें की गईं रद्द, संपर्क क्रांति और नर्मदा एक्सप्रेस के यात्रियों को बस से लाया जा रहा है अनूपपुर
बिलासपुर कटनी रेल खंड तीन मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. तीन ट्रेन के आपस में टकराने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. दिल दहला देने वाले इस हादसे में लोको पायलट समेत 2 के मरने की सूचना है, जबकि 2 अन्य रेलकर्मी घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर तैनात कर्मचारियों को शुरुआत में कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया.
जानकारी के अनुसार, तीन मालगाड़ी के एक साथ दुर्घटनाग्रस्त होने की यह घटना सुबह 6:25 बजे हुई. शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. सुबह दूसरी मालगाड़ी आकर उससे टकरा गई. दुर्घटना के वक्त एक और मालगाड़ी सिंहपुर स्टेशन से गुजर रही थी जो इसकी चपेट में आ गई. हादसा इतना भयानक था कि रेल इंजन में आग लग गई. मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
भीषण रेल हादसे में एक लोको पायलट समेत 2 की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य रेलकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है. रेलवे की ओर से इस दुर्घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इस बयान में ड्राइवर द्वारा सिग्नल ओवरशूट करने से हादसा होने की बात कही गई है. सिंहपुर रेलवे स्टेशन बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर पड़ता है. एक के बाद एक 3 मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
मालगाड़ी टकराने से कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग
1 बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740
बिलासपुर – शहडोल मेमू
2 शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749
शहडोल – अम्बिकापुर मेमू
3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758
अम्बिकापुर – अनुपपुर मेमू
4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759
अनुपपुर – मनेंद्रगढ़ मेमू
5. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739
शहडोल – बिलासपुर मेमू
6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576
अम्बिकापुर – शहडोल
7. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755
शहडोल – अम्बिकापुर मेमू
8. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
कल रद रहेगी ट्रेन
1. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757
मनेंद्रगढ़ – अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द
रहेगी ।
2. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750
अम्बिकापुर – शहडोल मेमू
गंतव्य से पहले रद की गई गाड़ियां
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।
2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर
मण्डल में रद्द ।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस