Video: 12 साल के बच्चे के सामने तालाब में डूब गए पिता और बहन, अंबिकापुर से पहुंची SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया गुरुवार को दोपहर से डूबे पिता पुत्री का शव
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह खालमुड़ा में मछली मारने गए बाप बेटी तालाब में डूबे, सूचना पर अंबिकापुर से पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मशक्कत के बाद भी पिता पुत्री की तलाश करने में असफल रही रात होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया। जिसके बाद आज शुक्रवार को सुबह फिर से चालू किया गया आधे घंटा की मशक्कत के बाद sdrf की टीम ने लाइफ जैकट पहनकर दोनों शवों को बाहर निकाला. मौके पर उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह sdrf के बासुदेव यादव पूरी टीम के साथ मौजूद रहे, मौके लोगों भीड़ जुटी हुई है। परिजनों का विलाप जारी है।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को गुरुवार की शाम को दी गई जिसके बाद जिसके बाद उदयपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तत्काल चार से पांच लोगों को पिता पुत्र की तलाश के लिए तालाब में उतारा गया परंतु पानी में डूबे पिता पुत्री का कहीं पता नहीं चला इसके बाद पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए एसडीआरएफ के जिले की टीम को सूचना दी गई देर शाम एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनके द्वारा भी दोनों को खोजने का प्रयास किया गया परंतु एसडीआरएफ की टीम भी असफल रही, रात होने की वजह से रेस्क्यू का काम रोक दिया गया. रात 9 बजे के करीब पूरी टीम को घटनास्थल से वापस हुई , आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू करके उक्त दोनों लापता हुए बाप और बेटी को तलाश किया जा रहा था भारी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों का शव बरामद कर लिया।