सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में लापरवाही, सहायक शिक्षक निलंबित
अंबिकापुर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण विनोद कुजूर सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बालक लखनपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर डॉक्टर संजय गुहे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनपुर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि बालक प्राथमिक शाला लखनपुर विकासखंड लखनपुर में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ से विनोद कुजूर को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए ग्राम पंचायत जूनाडीह में सर्वेक्षण कार्य संपादित करने हेतु ड्यूटी लगाया गया था, संबंधित शिक्षक द्वारा सर्वेक्षण हेतु सामग्री प्राप्त कर लिए जाने के बावजूद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जो सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 से विपरीत पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । विनोद का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदयपुर नियत किया गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर डॉक्टर संजय गुहे ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऐसे समस्त शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया है कि जिनकी ड्यूटी माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अथवा बेरोजगारी भत्ता के कार्य में लगाया गया है वे बिना किसी कोताही के निष्ठा पूर्वक सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध शिकायत पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई तत्काल की जावेगी।