अमरजीत भगत की पहल से नारायणपुर सब स्टेशन से जुड़ेगा कुड़ूकेला मेन लाईन
कुनकुरी जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला कुड़ूकेला गाँव को अब प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत की विशेष पहल से विद्युत आपूर्ति की सौगात मिलने वाली है।
ज्ञात हो कि कुड़ूकेला में विद्युत आपूर्ति कुनकुरी पावर सब स्टेशन से होता है परन्तु मेन लाईन जंगलों से होकर गुजरने के कारण अपेक्षित सुविधा इस इलाके को नहीं मिल पा रही है। जिससे कुड़ूकेला से लगे कई गाँव बिजली की आँख मिचौली से परेशान हैं।
चूँकि यह सभी गाँव हाथी प्रभावित क्षेत्र में भी आते हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यपालन अभियंता जशपुर को आदेशित किया है कि कुड़ूकेला मेन लाईन को नारायणपुर में निर्मित नया सब स्टेशन से शीघ्र जोड़ने की कार्यवाही करें।
इस पहल से इलाके के लोग प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इनका कहना है कि बहुत जल्द हम सबको निर्बाध विद्युत मिल सकेगी।