शादी से लौट रहे बाइक चालक को आ गई झपकी..अनियंत्रित बाइक सवार विद्युत खंभे से टकराकर हुए गंभीर रूप से घायल..संजीवनी बनी 108.
उदयपुर:- विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया में विद्युत पोल से टकराकर घायल युवकों के लिए उदयपुर 108 की टीम संजीवनी का काम की है मंगलवार को खोंधला निवासी नुरेश पिता परमेश्वर एवं उसका साथी अजय ग्राम खम्हरिया से शादी देखकर खोंधला वापस घर जा रहे थे तभी बाइक चला रहे अजय को झपकी आई और अजय सड़क पर गिर गया पीछे बैठा नुरेश बाइक के साथ विद्युत पोल खंभे से टकरा गया जिससे दोनों ही घायलों के सिर पर गंभीर चोटें आई है।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 को कॉल करके दिया 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुंचकर 108 की टीम के ईएमटी कृष्णा श्रीवास ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर पड़े घायलों को उठाकर सबसे पहले वाहन में रखा तथा उच्च चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए CHC उदयपुर उपचार हेतु दाखिल कराया ।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसी 108 से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। दोनों ही घायलों के लिए उदयपुर 108 की संजीवनी साबित हुई है।