ग्रामीणों की मांग पर जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस लाख रुपये की तत्काल दिलाई स्वीकृति.. गांव में लगवाए बिजली खम्बे..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।साइकिल वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी से स्कूल प्रांगण में समतलीकरण की मांग की जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से मोबाइल से चर्चा कर उनसे तत्काल दस लाख रुपए की स्वीकृति दिलाई।वहीं ग्रामीणों द्वारा एक मोहल्ला में विद्युतीकरण करण नहीं होने की समस्या बताई जिसे डी सूरजपुर से चर्चा कर तत्काल विद्युत कर्मचारियों को बुलाकर बिजली खम्बा लगवाया जा रहा है।ग्रामीणों ने समस्या समाधान होने उपरांत उनके कार्य की सराहना व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत धोन्धा में नवीन अहाता निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बनवारी लाल गुप्ता,सेक्टर प्रभारी राम विकास पटेल, युवा नेता कुंदन मिश्रा,जान साय मराबी,जनपद सदस्य मानमती, देवीदयाल,डांड़ कारवां सरपंच रामा सिंह,अकबरी पटेल,सरपंच गोविंदपुर देवती,सीतल रजक, अनिल गुप्ता सहित अन्य जनप्रनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।