पति ने पत्नी की मामूली से विवाद पर डंडे से कर दी पिटाई, उतारा मौत के घाट
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तपकरा थाना क्षेत्र के मधुबन टोली में पति ने मामूली विवाद को लेकर तैश में आकर पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
तपकरा पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार सुरेश खड़िया ने पत्नि सुनीता बाई को पीडीएस का चावल लेने पंचायत भेजा था। चावल लाने पंचायत तो निकली, लेकिन पंचायत न जाकर कहीं और चल गई। इस बात पर गुस्साए पति ने पत्नि को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों को जैसे ही हत्या की जानकारी मिली स्थानीय लोगों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।