सूरजपुर पुलिस ने जरही एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले 1 आरोपी व 4 अपचारी बालक को किया गिरफ़्तार, एटीएम तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा
सूरजपुर: दिनांक 18 सितम्बर के रात्रि में जरही चौक से कुछ दूरी पर स्थित एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पैसा निकालने का प्रयास किया गया। इंडिया 1 एटीएम मशीन मेन्टनेशन करने वाले सुनील राज पुरोहित की रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 511, 427 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी भटगांव को एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज हासिल कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में भटगांव की पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबीर की सूचना पर संदेही एक अपचारी बालक को पकड़ा। पूछताछ पर अपचारी बालक ने बताया कि उसने देवप्रकाश उर्फ नानू यादव व 3 अन्य अपचारी बालक के साथ मिलकर एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए तोड़फोड़ कर पैसा निकालने का प्रयास किए किन्तु पैसा नहीं निकला। आरोपियों के निशानदेही पर एटीएम कक्ष के अंदर लगे कैमरा, घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी देवप्रकाश उर्फ नानू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम श्यामनगर, थाना भटगांव एवं 4 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सीपी तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, गुड्डू कुशवाहा, भोला शंकर राजवाड़े, सुन्दर लाल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, रजनीश पटेल, विनोद परीड़ा, मनोज जायसवाल, प्रकाश साहू, नौशाद अहमद, जगत पैंकरा, राधाकृष्ण, सोहर सिंह, रामपाल पैंकरा व कमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।